सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से भी बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली, पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
आईपीएल में दिखेगा विराट कोहली का जलवा

वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों की दबदबा रहा है। समय के साथ-साथ भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाजों की एंट्री हुई जिन्होंने पूरी दुनिया में जमकर नाम कमाया। बात सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की हो, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की हो या विराट कोहली (Virat Kohli) की, हर एक युग में भारतीय बल्लेबाजों ने वर्ल्ड क्रिकेट में राज किया है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बड़ा बयान देते हुए विराट कोहली को अब तक का सबसे महान बल्लेबाज बताया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं विराट कोहली को अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज मानता हूं। ऐसा समय था जब मैं ट्रांजिस्टर लगाता था और सुनील गावस्कर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सुनता था। 70 के दशक में वेस्टइंडीज के महान खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी के बारे में सुनने के लिए कि वह कैसे बिना हेलमेट के बल्लेबाज करते थे। मैं स्कूल छोड़ देता था या एक पीरियड के बाद बाहर आ जाता था। वह सुनील गावस्कर का युग था। फिर सचिन तेंदुलकर की एंट्री हुई और दूसरा युग आया। फिर महेंद्र सिंह धोनी आए और फिर विराट कोहली आए। अगर आप इन चारों खिलाड़ियों को देखेंगे तो मैं कोहली को सर्वश्रेष्ठ मानूंगा। क्योंकि उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को ढाल लिया है।’

नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी बताया कि उन्होंने क्यों विराट कोहली को पहले नंबर पर रखा है। सिद्धू ने कहा कि, ‘विराट की तकनीकी क्षमता शानदार है और वह सबसे फिट हैं। इन चारों खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे फिट होंगे। अपने करियर के अंतिम दौर में सचिन तेंदुलकर को भी समस्याएं होने लगी थी। महेंद्र सिंह धोनी फिट थे लेकिन कोहली सुपर फिट हैं। यही उन्हें अच्छी स्थिति में रखता है। यह उन्हें उस पायदान और स्तर पर ले जाता है जहां अन्य लोग नहीं पहुंच पाए हैं। उनकी अनूकूलता सोने पर सुहागा है।’

Quick Links