मलेशिया में 22 से 26 अगस्त तक चार देशों की महिला टी20 सीरीज (Malaysia Women's Quadrangular Series) खेली गई, जिसके फाइनल में नेपाल ने हांगकांग को डकवर्थ-लुईस नियम से 13 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। मेजबान मलेशिया ने कुवैत को 35 रनों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
लीग स्टेज में नेपाल, हांगकांग और मेजबान मलेशिया ने 3 मैचों में 2-2 जीत हासिल की थी लेकिन मेजबान टीम नेट रन रेट में बाकी दोनों टीमों से पीछे रह गई। कुवैत की टीम 3 मैचों में लगातार 3 हार के साथ आखिरी स्थान पर रही। लीग स्टेज में नेपाल ने हांगकांग को 6 विकेट और कुवैत को 34 रन से हराया था, लेकिन मलेशिया ने उन्हें 6 विकेट से हराया था।
हांगकांग ने लीग स्टेज में मलेशिया को 10 विकेट और कुवैत को 16 रन से हराया था। मेजबान मलेशिया ने नेपाल के अलावा कुवैत को पहले मैच में 8 विकेट से हराया था।
तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 112/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवौत की टीम 20 ओवर में 77/8 का स्कोर ही बना सकी। मलेशिया की एन्ना हमिज़ा हाशिम को 53 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 101/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल का स्कोर जब 5.3 ओवर में 37/1 था तभी बारिश आ गई और उसके बाद फिर से खेल नहीं शुरू हो सका। नेपाल ने डकवर्थ-लुईस नियम से जीत हासिल की और खुशी डंगोल को 20 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
नेपाल की इंदु बर्मा को 4 मैचों में 71 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मलेशिया की एन्ना हमिज़ा हाशिम ने सीरीज में सबसे ज्यादा 91 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में नेपाल की सीता राणा मगर और कुवैत की मरियामा हैदर ने सबसे ज्यादा-ज्यादा 7-7 विकेट लिए।