नेपाल की T20 सीरीज में रोमांचक जीत, आखिरी मैच के आखिरी ओवर में हुआ विजेता का फैसला 

    Nepal Women
Nepal Women's Cricket Team

नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए मलेशिया का दौरा (Nepal women's cricket team in Malaysia in 2023) किया, जहाँ उन्होंने आखिरी मैच के आखिरी ओवर में जीत हासिल कर 3-2 से रोमांचक तरीके से सीरीज पर कब्जा किया। 29 मई से 4 जून तक खेले गए इस सीरीज के पहले और चौथे मैच में मेजबान मलेशिया ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे, तीसरे और आखिरी मैच में नेपाल ने जीत हासिल की।

29 मई को पहले टी20 में मलेशिया ने नेपाल को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में मलेशिया ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। निक नूर अटेला (3/9) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

30 मई को दूसरे टी20 में नेपाल ने मलेशिया को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मलेशिया की टीम ने 97/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। रुबीना छेत्री (2/16 एवं 21 गेंद 29*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1 जून को तीसरे टी20 में नेपाल ने मलेशिया को 27 रन से हराया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम ने 110/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 83/4 का स्कोर ही बना सकी।रुबीना छेत्री (15 गेंद 27) को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

3 जून को चौथे टी20 में मलेशिया ने नेपाल को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम ने 96/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर जीत हासिल की। विनिफ्रेड दुरईसिंघम (3/17 एवं 52 गेंद 38) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

4 जून को पांचवें टी20 में नेपाल ने मलेशिया को 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मलेशिया की टीम ने 109/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने चार गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। सीता राणा मगर (37 गेंद 34) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रुबीना छेत्री (81 रन एवं 5 विकेट) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मलेशिया की विनिफ्रेड दुरईसिंघम ने सीरीज में सबसे ज़्यादा 102 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में मलेशिया की निक नूर अटेला, विनिफ्रेड दुरईसिंघम और ऐस्या एलिसा ने सबसे ज़्यादा 6-6 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment