नेपाल के मुलपानी में आज त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (2023 Nepal T20I Tri-Nation Series) की शुरुआत हुई, जिसमें मेजबान टीम के अलावा यूएई और हांगकांग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। गौरतलब है कि Mulpani Cricket Ground का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय था।
यूएई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 140/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नेपाल ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल को 40 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 12 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 36 के स्कोर पर कप्तान मुहम्मद वसीम (17) भी आउट हो गये। नौवें ओवर में 52 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा और आसिफ खान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहाँ से बासिल हमीद ने 38 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अली नसीर (30 गेंद 32) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करके टीम को 100 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले बासिल ने टीम के 140 के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दे दिया था। नेपाल की तरफ से करन केसी ने तीन और गुलशन झा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल को भी शुरूआती झटके लगे और नौवें ओवर में 51 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। आसिफ शेख 23, कुशल भुरतेल 14 और कुशल मल्ला 11 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद रोहित पॉडेल ने दीपेन्द्र सिंह ऐरी (23 गेंद 34*) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में 19 अक्टूबर को नेपाल का सामना हांगकांग एवं तीसरे मैच में भी नेपाल का सामना हांगकांग के खिलाफ 21 अक्टूबर को होगा।