नेपाल का टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन, फाइनल की दूसरी टीम के लिए रोमांचक मुकाबला

            Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नेपाल के मुलपानी में खेले जा रहे त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (2023 Nepal T20I Tri-Nation Series) में नेपाल की टीम ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं लीग स्टेज के आखिरी मैच से फाइनल की दूसरी टीम का फैसला हुआ। यूएई और हांगकांग ने 4-4 मैचों में 1-1 जीत हासिल की लेकिन आखिरी मैच जीतने के बावजूद हांगकांग की टीम नेट रन रेट में यूएई से पीछे रह गई।

18 और 19 अक्टूबर को यूएई एवं हांगकांग को पहले 2 मैचों में हराने के बाद नेपाल की टीम ने 21 अक्टूबर को हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 79 रनों से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 213/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 134/8 का स्कोर ही बना सकी। कुशल मल्ला को 41 गेंदों में 92 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

23 अक्टूबर को नेपाल ने यूएई को 5 विकेट से हराया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दीपेन्द्र सिंह ऐरी को 15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले 22 अक्टूबर को यूएई ने हांगकांग को 6 विकेट से हराया। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ज़हूर खान को 21 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

25 अक्टूबर को आखिरी लीग मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 212/3 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 143/5 का स्कोर ही बना सकी। हालाँकि 69 रनों की बड़ी जीत के बावजूद हांगकांग की टीम नेट रन रेट में यूएई से पीछे रह गई और सीरीज से बाहर हो गई। इस मैच में बाबर हयात को 20 गेंदों में 60 रनों की जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

27 अक्टूबर को मेजबान नेपाल का सामना फाइनल में यूएई के खिलाफ कीर्तिपुर में होगा और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए नेपाल का पलड़ा उस मैच में काफी ज्यादा भारी रहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications