पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को विदेशी कोर्ट ने सुनाई 12 साल की सजा, हत्या को लेकर है पूरा मामला

Netherlands Pakistan
Netherlands Pakistan

नीदरलैंड्स की एक अदालत ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के एक पूर्व क्रिकेटर को 12 साल जेल में रहने की सजा सुनाई है। पाकिस्तान के इस 37 वर्षीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का नाम खालिद लतीफ (Khalid Latif) है, जिनपर डच के एक इस्लाम विरोधी सांसद गीर्ट वाइल्डर्स की हत्या करने के लिए लोगों को उकसाने का अपराध साबित हुआ है।

Ad

दरअसल, पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी खालिद लतीफ ने एक ऑनलाइन वीडियो के जरिए डच के एक इस्लाम विरोधी सांसद गीर्ट वाइल्डर्स का सिर लाने पर 21,000 यूरो (18 लाख भारतीय रुपये से ज्यादा) देने का ऐलान किया था। इस वजह से उन्हें यह सजा सुनाई गई है।

हत्या के लिए लोगों को उकसाने का अपराध

इस मामले में नीदरलैंड्स की अदालत ने कहा कि, 37 वर्षीय खालिद लतीफ - जो पाकिस्तान में रहता है, और मुकदमे के किसी भी चरण में शामिल नहीं हुआ है या नीदरलैंड्स में हिरासत में नहीं लिया गया है - को हत्या, राजद्रोह और धमकी के लिए उकसाने वाला माना जाना चाहिए।

अभियोजकों ने कहा कि लतीफ ने 2018 में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वाइल्डर्स की हत्या के लिए इनाम की पेशकश की गई थी। वह वीडियो तब आया जब वाइल्डर्स ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के व्यंग्यचित्रों को दर्शाने वाले कार्टूनों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई है। इस प्रतियोगिता को बाद में रद्द कर दिया गया था।

खालिद लतीफ का क्रिकेटिंग करियर भी बेदाग नहीं रहा है। उन्हें 2017 में स्पॉट-फिक्सिंग कांड के लिए क्रिकेट में पांच साल का बैन लगाया गया था। खालिद लतीफ ने 2010 एशियन गेम्स में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी।

खालिद ने पाकिस्तान के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 29.40 की औसत से 147 रन बनाए थे। वहीं, 13 टी20 मैचों में 21.54 की औसत से 237 रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8,000 से ज्यादा रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications