न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को एसेक्स काउंटी टीम (Essex) ने आगामी काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। डग ब्रेसवेल को ऑस्ट्रेलिया के विल सदरलैंड के स्थान पर शामिल किया गया है। पिछले हफ्ते विल सदरलैंड बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से चोटिल पाए गए, इसलिए उनके स्थान पर एसेक्स टीम ने डग ब्रेसवेल को अपनी टीम में 10 काउंटी मैचों के लिए जगह दी है। आपको बता दें कि डग ब्रेसवेल ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड टीम के लिए टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए डग ब्रेसवेल ने सभी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए हैं और अब वह काउंटी चैंपियनशिप की तरफ अपना रुख करेंगे। ब्रेसवेल अगले हफ्ते एसेक्स टीम के लिए पहला मैच मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं और जुलाई के अंत तक वह एसेक्स टीम के साथ बने रहेंगे। इस दौरान वह 10 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एसेक्स काउंटी टीम के हेड कोच एंथनी मैकग्राथ ने ब्रेसवेल को शामिल किये जाने पर कहा कि, 'हमारी टीम के लिए यह अच्छा है कि हमने डग ब्रेसवेल को काउंटी सीजन की एक लम्बी अवधि के लिए शामिल किया है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव और यही हमारी टीम में एक बड़ी ताकत बनेगा। उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए उनका पिछला सीजन शानदार रहा है। हम क्लब में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।'
डग ब्रेसवेल ने भी एसेक्स टीम में शामिल होने को लेकर कहा कि, 'मैं रेड-बॉल क्रिकेट खेलने और एसेक्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मेरे पास काउंटी खेलने का अनुभव है। एसेक्स टीम एक मजबूत काउंटी टीम है और इसलिए आगामी सीजन में अपना योगदान देने के लिए मैं तैयार हूँ।'