आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों के बीच वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रमुख इवेंट के आगाज से पहले हर टीम आखिरी बार अपने खिलाड़ियों को लेकर प्रयोग कर रही है। केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार लग रही है। पिछले दो वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर तैयार किया था। हालाँकि, आखिरी पड़ाव पर टीम को दोनों मौकों पर हार मिली।
इस दौरान वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच कीवी टीम के तेज गेंदबज लोकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड की फेमस फिल्म का डायलॉग बोलते दिखे।
दरअसल, सोमवार को 33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का आईसीसी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम शेयर किया। इस वीडियो में फर्ग्युसन को 'लगान' फिल्म का तीन गुना लगान देना पड़ेगा' डायलॉग बोलने के लिए कहा गया। उन्होंने पहले इसे ध्यान से सुना और एक ही बार में इसे सही तरीके से बोल दिया। आईसीसी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
लॉकी फर्ग्यूसन और फिल्म लगान।
बता दें कि लगान फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी जिसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भारतीय लोगों ने अपना लगान माफ़ करवाने के लिए अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेला था। इतने सालों बाद आज भी ये भारत की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है।
वहीं फर्ग्युसन की बात करें तो वह कीवी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टूर्नामेंट में वह ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे।
दाएं हाथ के गेंदबाज के वनडे आंकड़ों की बात करें अब तक खेले 58 मुकाबलों में उन्होंने 31.71 मैचों में 89 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.69 का रहा है। फर्ग्युसन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/45 है।