न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ने काउंटी टीम के साथ किया करार, अगले साल खेलेंगे पहले 10 मैच

Rahul
Durham v Lancashire - Specsavers County Championship: Division One
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 59 टेस्ट में 246 विकेट हैं

न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अगले काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में यॉर्कशायर (Yorkshire) की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। कीवी तेज गेंदबाज ने पहले 10 मैचों के लिए यॉर्कशायर के साथ करार किया है। नील वैगनर इससे पहले भी काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। उन्होंने लंकाशायर और एसेक्स की तरफ से इंग्लैंड का यह बड़ा टूर्नामेंट खेला था और अब वह यॉर्कशायर के साथ जुड़ेंगे। अगले साल 6 अप्रैल को यॉर्कशायर का पहला मुकाबला लीसेस्टशायर के खिलाफ होगा, जिसमें नील वैगनर भी नजर आयेंगे।

यॉर्कशायर टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर डैरेन गफ ने नील वैगनर के साथ हुए करार को लेकर ख़ुशी जताई है और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा, 'काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती दस मैचों के लिए नील वैगनर को साइन करने की पुष्टि करते हुए हमें खुशी हो रही है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है, और न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने पर उनका प्रभाव बहुत बड़ा रहा है। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास कुछ दिग्गज गेंदबाज हैं जिन्हें हम अपने अपनी टीम में चुन सकते हैं और अब मानते हैं कि नील के साथ जुड़ने पर हमारे पास किसी भी टीम को आउट करने के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं।'

यॉर्कशायर के साथ हुए अनुबंध को लेकर कीवी गेंदबाज ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा, 'मैंने हमेशा इंग्लैंड में अपनी क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया है और यॉर्कशायर जैसे बड़े क्लब में फिर से यह मौका मिलना एक बड़ा सम्मान है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने अनुभव और स्किल सेट के साथ टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं। मैं टीम को डिवीजन वन में वापस लाने में मदद करने का एक बड़ा हिस्सा बनना चाहता हूं।'

नील वैगनर का रेड-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उसी अनुभव के साथ अब वह यॉर्कशायर के लिए शानदार खेल दिखायेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 59 टेस्ट में 246 विकेट हैं। इससे पहले वह 2017 में एसेक्स के साथ काउंटी चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment