न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के स्पिन गेंदबाज टॉड एस्टल (Todd Astle) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शिरकत कर चुके एस्टल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 फॉर्मेट में खेला था। यह मुकाबला उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ जयपुर में साल 2021 में खेला था। टॉड एस्टल ने यह फैसला सुपर स्मैश के फाइनल मुकाबले के बाद लिया, उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इस बड़ी खबर की जानकारी दी है।
टॉड एस्टल ने साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वह केवल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर ध्यान दे रहे थे लेकिन अब उन्होंने 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। एस्टल ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, 'सभी यादों के लिए धन्यवाद। इस खेल में मिले अनुभव, सीखने और आगे बढ़ने के लिए धन्यवाद। 18 सीज़न के बाद एक खिलाड़ी के रूप में समाप्त होने का समय आ गया है और आपने जो सिखाया है और मुझे दिया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। यह निश्चित रूप से उतार चढ़ाव के साथ एक रोलर कोस्टर जैसा करियर रहा है।'
टॉड एस्टल ने आगे लिखा कि मैं अभी भी खेल को एन्जॉय कर रहा हूं और अपनी कला से प्यार करता हूं। एक कीवी खिलाड़ी, मेरे प्रिय कैंटरबरी और क्लब ओबीसी के रूप में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व करना कितने सम्मान की बात रही है। मैं अब एक प्रशंसक बना रहूंगा और आने वाले वर्षों में आगामी मौकों के लिए तत्पर रहूंगा। उन सभी परिवार, दोस्त, टीम के साथी, कोच और सलाहकार को धन्यवाद जो रास्ते में इतने प्रभावशाली और सहायक रहे हैं।'
आपको बता दें कि टॉड एस्टल ने 5 टेस्ट, 9 एकदिवसीय और 5 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 7 टेस्ट, 10 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट प्राप्त किये। टॉड एस्टल ने साल 2012 में अपना डेब्यू किया था।