Tim Southee reprimanded for breaching ICC Code of Conduct: न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने आचार संहिता के अनुसार लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई है और सजा भी दी है। यह घटना बुधवार, 12 जून को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) ग्रुप सी मुकाबले के दौरान हुई थी।
आईसीसी के एक बयान के अनुसार, मैच के दौरान साउदी ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान फिक्सचर और फिटिंग के उपकरणों दुरुपयोग से संबंधित है।
टिम साउदी को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा
आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउदी को बुधवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप सी मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है।
इसके अलावा सजा के तौर पर साउदी को डिमेरिट पॉइंट भी मिला है। दरअसल, इस मैच में टारगेट का पीछा करने के दौरान आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते समय उन्होंने (साउदी) ने हैंड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर को मारा था। इसकी मुख्य वजह था कि साउदी डक पर आउट होने के बाद काफी गुस्से में थे।
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 150 रन का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में कीवी टीम टारगेट के करीब जरूर पहुंची, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। इस तरह वेस्टइंडीज ने 13 रन से मैच जीत लिया था। अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए थे। टिम साउदी के अलावा रचिन रविंद्र और जेम्स नीशम को भी इस मुकाबले में खेलने के मौका मिला। ये तीनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बेंच पर बैठे थे। मुकाबले में साउदी ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल के रूप में 2 विकेट हासिल किए थे।