न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस समय चल रही सुपर स्मैश (Super Smash) टी20 लीग में हिस्सा ले रहें हैं। नॉर्दर्न ब्रेव (Northern Districts) की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में बड़ा कारनामा करते हुए मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ट्रेंट बोल्ट ने इससे पहले केवलमात्र एक ही गेंद खेली थी लेकिन आखिरी गेंद पर छह रनों की आवश्यकता थी और बोल्ट ने लेग साइड में गगनचुंबी छक्का लगा दिया।
दरअसल, कैंटरबरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 107 रन बनायें। कैंटरबरी को कम स्कोर पर आउट करने में ट्रेंट बोल्ट और टीम के अन्य गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। बोल्ट ने दो विकेट अपने नाम किये, तो जो वॉकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। कैंटरबरी की तरफ से हेनरी निकलस ने सबसे ज्याद 35 रन बनायें।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम की शुरुआत तो शानदार रही। लेकिन अंत तक आते-आते एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। अंतिम ओवर में डिस्ट्रिक्ट्स को 8 रनों की जरूरत थी लेकिन एड नटेल ने आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिए और अंतिम गेंद पर छह रनों की जरूरत पड़ गई। जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने शानदार छक्का लगाया और टीम को विजयी बना दिया।
आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ट्रेंट बोल्ट ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के बाद अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, 'यह एक बेहतरीन मैच रहा और साथ ही काफी मात्रा में आये दर्शकों के लिए एक बेहतरीन पल रहा। अंत में हमारी टीम ने जाकर जीत हासिल की।' आखिरी गेंद पर छक्का लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैं उस विषय में आपको कोई कोचिंग लेसन नहीं दे सकता। क्योंकि वह साधारण तरीके से हो गया, जिसको लेकर मैं खुश हूँ।'