विश्वकप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी एडम ज़म्पा और मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी एडम जाम्पा और मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज एडम जाम्पा (Adam Zampa) वनडे विश्वकप (World Cup 2023) में मिली जीत को सबसे अच्छी जीत मानते हैं। उनका कहना है कि 1 लाख 30 हजार लोगों के सामने इससे बेहतर इतिहास लिखा ही नही जा सकता था। एडम जाम्पा के लिए वर्ल्डकप की शुरूआत निराशाजनक रही है लेकिन कुछ मैचों के बाद जब उन्होंने लय हासिल की तो जाम्पा ने शानदार प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर एडम जाम्पा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिकॉर्ड दर्ज किया। जाम्पा ने 11 मैचों में 23 विकेट हासिल किए और 3 बार उन्होंने 4 विकेट भी प्राप्त किया है।

बीबीएल के दौरान संवाददाताओं से वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए जाम्पा ने कहा है

हम एक सप्ताह से घर पर हैं लेकिन अभी भी विश्वकप जीतने की भावना खत्म नहीं हुई है। जिस तरह से हमने 1 लाख 30 हजार लोगों के सामने भारत के खिलाफ मैच खेला, उससे बेहतर स्क्रिप्ट लिखी ही नही जा सकती है। विश्वकप को जीतना का एहसास अभी थोड़ा ताजा है।

अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था और छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब अपने नाम किया।

जाम्पा ने आगे कहा है कि

यूएई में टी20 विश्वकप 2021 और भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना खेलूंगा। मेरी उपस्थिति में एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व कप में जीत मिलना यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

एडम जाम्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर

31 वर्षीय जाम्पा ने 96 वनडे मैचों में 28.12 की औसत से और 5.51 की इकोनॉमी रेट से 165 विकेट हासिल किया है, वहीं 74 टी20 मैचों में 22.63 की औसत से और 7 की इकोनॉमी रेट से 82 विकेट हासिल किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now