टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पिछले साल एशिया कप के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते वह 5-6 महीने के लिए मैदान से दूर हो गए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का ख़िताब अपने नाम किया। इस दौरान अब वह आईपीएल के एक वीडियो में नजर आये जहाँ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का श्रेय दो इंसानों को दिया है, जिसमें उनके कोच और कप्तान एमएस धोनी है।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने बाउंसर गेंद डालने की अपनी इच्छा को लेकर अहम खुलासा किया और कहा है कि जब मैंने बहुत पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मुझे तेज गेंदबाज बनना था। मुझे बाकी तेज गेंदबाजों को बाउंसर फेंकते देखना अच्छा लगता था। उन्हें देखकर मैं भी सोचता था कि मैं भी बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद डालूँगा, लेकिन तेज गेंदबाज बनने की गति मुझमें नहीं थी।
रविन्द्र जडेजा इस समय भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया था।
मेरी क्रिकेटिंग जर्नी दो 'महेंद्र' के बीच की रही है - रविंद्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा को पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था लेकिन बीच आईपीएल में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद एमएस धोनी ने फिर से चेन्नई की टीम का नेतृत्व संभाला। जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर में एमएस धोनी का रोल बड़ा बताया और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मेरा क्रिकेट करियर दो महेंद्रों के बीच रहा है और यह बात मैंने माही भाई को भी बताई थी। कि मेरा क्रिकेट करियर महेंद्र सिंह चौहान जो कि मेरे कोच हैं और महेंद्र सिंह धोनी जोकि मेरे चेन्नई में कप्तान हैं, इन्हें के बीच में रहा है।'