'सिराज से पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?'- बॉलीवुड की 2 अभिनेत्रियों ने साझा की मजेदार इन्स्टा स्टोरी

Photo Courtesy:  Shraddha Kapoor Instagram
Photo Courtesy: Shraddha Kapoor Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL) को 10 विकेटों से हराकर एशिया कप (Asia Cup 2023) जीता। टूर्नामेंट जीतने के लिए श्रीलंका ने भारत के सामने सिर्फ 51 रनों का टारगेट रखा था जिसे उन्होंने 6.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से 6 विकेट हासिल किये। सिराज के इस दमदार प्रदर्शन के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Sharddha Kapoor) का संडे का पूरा टाइम टेबल बिगड़ गया जिसे लेकर उन्होंने तेज गेंदबाज से शिकायत भी की।

दरअसल, रविवार को खेले गए इस मुकाबले को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित थे। सभी को उम्मीद थी कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पूरा मैच महज कुछ ही घंटों में खत्म हो गया। इस तरह से फैंस का पूरे दिन बैठकर मैच एन्जॉय करने का प्लान फैल हो गया। यही वजह रही कि श्रद्धा कपूर भी सिराज से सोशल मीडिया के जरिये सवाल पूछने पर मजबूर हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा,

अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?
श्रद्धा कपूर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
श्रद्धा कपूर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

श्रद्धा कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी सिराज की धमाकेदार परफॉरमेंस को लेकर अपने इंस्टा पर एक स्टोरी साझा की। अनुष्का ने मैच के दौरान की सिराज की एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या बात हैं मियां मैजिक।'

अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि सिराज ने मैच में 7 ओवर किये थे जिसमें उन्होंने 21 रन देकर छह विकेट झटके। सिराज की वजह से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं मैच के बाद सिराज ने अपने मैन ऑफ द मैच अवार्ड की राशि को ग्राउंड स्टाफ को इनाम के तौर पर देने की घोषणा करके फैंस का दिल एक बार फिर जीता।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications