WI vs IND : मैच के दौरान दो खिलाड़ियों की वजह से चोटिल हुए निकोलस पूरन, तस्वीर में दिखे गहरे घाव 

Neeraj
Photo Courtesy: Nicholas Pooran Twitter
Photo Courtesy: Nicholas Pooran Twitter

रविवार (14 अगस्त) को भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में मेजबानों ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ विंडीज की टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) रहे, जिन्होंने निर्णायक मुकाबले में चार विकेट हासिल किये। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला।

सीरीज जीतने के बाद निकोलस पूरन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पेट और कलाई पर लगी चोटों को दिखा रहे हैं। ये दोनों चोटें उन्हें मैच के दौरान लगीं और इसके लिए उन्होंने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और अपने साथी खिलाड़ी ब्रैंडन (Brandon King) किंग को तंज कसते हुए धन्यवाद कहा। बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप की एक गेंद पूरन के पेट पर लगी थी, जबकि ब्रैंडन किंग द्वारा खेले गए पॉवरफुल हिट में गेंद सीधा जाकर पूरन की कलाई पर लगी थी।

पोस्ट को शेयर करते हुए निकोलस पूरन ने कैप्शन में लिखा,

मैच के बाद के प्रभाव। धन्यवाद ब्रैंडन किंग और अर्शदीप।

गौरतलब है कि फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में पूरन ने 35 गेंदों में 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 सीरीज में खेले पांच मैचों में 35.20 की औसत और 141.94 की औसत से 176 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही वेस्टइंडीज को भारत के विरुद्ध इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का मुँह देखना पड़ा था। भारतीय टीम अब आयरलैंड का दौरा करेगी जिसका आगम 18 अगस्त से होगा। वहां, टीम इंडिया आयरिश टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जिसमें जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now