निकोलस पूरन को प्यार में किसने दिया धोखा? जिम का वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे सवाल

निकोलस पूरन (फोटो क्रेडिट - Pooran Instagram)
निकोलस पूरन (फोटो क्रेडिट - Pooran Instagram)

वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वह दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की लाइन लेंथ खराब कर चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में भी निकोलस पूरन का बल्ला जमकर आग उगल रहा था। उन्होंने पूरे सीजन में कई धमाकेदार पारियां खेली। वहीं अब सोशल मीडिया पर पूरन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी पर जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। पूरन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है फैंस यह वीडियो देख लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसने पूरन का प्यार ठुकराया है।

किसने ठुकराया निकोलस पूरन का प्यार?

निकोलस पूरन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूरन जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस वीडियो में काफी वजन के साथ जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘वो सोचते थे मेरा हो गया। पर मैं अब पहले से ज्यादा मेंटली, फिजकली मजबूत हो गया हूं’। वहीं पूरन के इस वीडियो में चर्चा का सबसे बड़ा कारण बॉलीवुड सॉन्ग ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी रहा। इस गाने के साथ पूरन को जिम में इतना मेहनत करते देख फैंस लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसन निकोलस पूरन को प्यार में धोखा दिया है।

आपको बता दें कि निकोलस पूरन हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में नजर आए थे। यहां वह अपनी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने इस सीजन में कई कमाल की पारियां भी खेली। पूरन के कमाल के प्रदर्शन के दमपर ही लखनऊ की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment