निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर को हर जगह भगा रहे हैं?, देखें मजेदार वीडियो

निकोलस पूरन और अकील होसैन (फोटो क्रेडिट - निकोलस पूरन इंस्टाग्राम)
निकोलस पूरन और अकील होसैन (फोटो क्रेडिट - निकोलस पूरन इंस्टाग्राम)

वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस को पूरन का यह अंदाज भी खूब पसंद आता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम के अपने साथी खिलाड़ी को हर जगह पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर को भगा रहे हैं निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडयो में वह वेस्टइंडीज के साथी खिलाड़ी अकील होसैन को हर जगह दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। निकोलस पूरन और अकील का यह वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो में पूरन ने भारत के स्टार सिंगर शंकर महादेवन के गाने भग-भग भाग-भाग सा यूज किया है। पूरन का यह वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो में पूरन सड़क से लेकर होटल तक में अकील के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को पूरन का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम अभी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के मुकाबले जिम्बाब्वे में खेल रही है। इस क्वालीफायर में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चल रहा है। क्वालीफायर के पिछले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पूरन ने शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा वह क्वालीफायर्स मुकाबले में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम के सबसे घातक विस्फोटक बल्लेबाज में से एक हैं। अगर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहुंच जाती है तो पूरन सभी टीमों की चिंता बढ़ा सकते हैं।

गौरतलब है कि पूरन आईपीएल 2023 में भी एक्शन में नजर आए थे। यहां वह अपनी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बल्ले से कमाल करते हुए दिखे थे। उनके शानदार प्रदर्शन के दमपर लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment