श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद खबर आई कि वो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले हाफ में क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सोमवार को नितीश राणा (Nitish Rana) को अपना नया कप्तान बनाया। केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों के नाम कप्तानी के दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने राणा पर विश्वास जताते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई।
कप्तान बनने के बाद नितीश राणा ने कहा कि वो इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हैं और कप्तान के टैग का दबाव अपने ऊपर नहीं आने देंगे। याद दिला दें कि नितीश राणा के पास कप्तानी का छोटा, लेकिन अनुभव जरूर है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राणा ने दिल्ली की कप्तानी की और 12 मैचों में टीम को 8 में जीत दिलाई।
29 साल के नितीश राणा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरे लिए कप्तानी नई बात नहीं है। पिछले दो-तीन साल में मैं लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहा हूं। मुझे इस बार कप्तानी का टैग मिला है। मैं इस टैग के कारण कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लेने वाला हूं। यह मेरे खेल के लिए भी अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी नया है। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है।'
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, '10 दिन बाद भी दबाव रहेगा, कप्तानी टैग है। जब भी आप जिंदगी में पहली बार कुछ करने जाते हो तो थोड़ा दबाव होता ही है। बल्लेबाज के रूप में मैंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। खिलाड़ी पहली कुछ गेंदों में आउट होने से डरता है। कप्तानी जिम्मेदारी है और मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है।'
नितीश राणा ने आगे कहा, 'श्रेयस अय्यर दुर्भाग्यपूर्ण रूप से चोटिल हुए और हम सभी यह जानते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें खबर मिली कि इतना सीनियर और प्रमुख खिलाड़ी अंतिम समय में नहीं खेल रहा है। मगर आप इसे किनारे रखे तो टीम अच्छी नजर आ रही है। मेरे ख्याल से इस टीम के साथ जिस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। वो सही नतीजे देगी।'
राणा ने कहा, 'मैं निजी तौर पर किसी को आदर्श नहीं मानता हूं। मैं सभी चीजें अपने तरीके से करना चाहता हूं क्योंकि अगर मैंने अपने तरीके से कुछ किया तो उसका अच्छा या बुरा परिणाम खुद भुगतना पड़ेगा। मैं अपने तरीके से कप्तानी करना चाहता हूं और टीम को अपने स्टाइल में आगे ले जाना चाहता हूं।'