SA20 के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, न्यूजीलैंड सीरीज बनी विवाद का कारण

SA20 में भाग ले रहे खिलाड़ी न्यूजीलैंड यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे (Pic Credit: Sportzpics)
SA20 में भाग ले रहे खिलाड़ी न्यूजीलैंड यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे (Pic Credit: Sportzpics)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) द्वारा आयोजित एसए20 (SA20 2024) क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का ऐलान होते ही अब इसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस लीग के दरमियान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (NZ vs SA) के बीच 2 मैंचो की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होना है, जो न्यूजीलैंड की धरती पर खेली जाएगी।

Ad

इस विरोध का कारण ये भी है कि एसए20 अधिकांश रूप से क्रिकेट साउथ अफ्रीका की स्वामित्व में है और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्य से पहले अपनी एसए20 फ्रैंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, वे न्यूजीलैंड यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी टीम

क्योंकि ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी इस दौरान एसए20 का हिस्सा होंगे तो, इसका सीधा मतलब ये है कि ये टीम नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के बिना ही उतरेगी। साथ ही इस टीम में ऐडन मार्क्रम, मिडल ऑर्डर खिलाड़ी रायन रिकलटन, हेनरिक क्लासेन, रासी वैन डर डुसेन, आलराउंडर वियान मुलडर, और दक्षिण अफ्रिका की पूरी फ्रंटलाइन गेंदबाजी आक्रमण जिसमें कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन, आनरिक नोर्त्जे, जेराल्ड कोट्ज़ी, केशव महाराज और साइमन हार्मर नदारद दिखेंगे। ये भी माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियोंं के अलावा 27 सितंबर को होने वाले ऑक्सन में कई चुने हुए खिलाड़ी भी इस दौरे से हट सकते हैं।

एसए लीग कमिशनर ग्रीम स्मिथ ने इस टकराव को आदर्शपूर्ण नहीं बताया मगर दूसरी तरफ इसका समर्थन भी किया। स्मिथ ने कहा,

ये आदर्शपूर्ण टकराव नहीं है लेकिन लीग में शुरू से ही बहुत स्पष्ट रूप से चीजों को बनाया और संरचित किया गया था। हम ये सुनिश्चित करने के लिए केंद्रित है कि हम सबसे अच्छे चार सप्ताह की प्रतिस्पर्धा प्रदान करें।

बता दें कि इस लीग की शुरुआत 10 जनवरी 2024 से होने जा रही है। आगामी सीजन के लिए मैचों की घोषणा के साथ ही लीग ने एक नई प्लेऑफ संरचना का भी खुलासा किया है। इस संशोधित प्रारूप को अब आईपीएल के प्लेऑफ के तर्ज पर खेला जाएगा, जहां लीग स्टेज की टाॅप 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं और बाद में क्वलिफायर और एलिमिनेटर खेलती हैं।

इस दूसरे सीजन का पहला मैच पिछली साल की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications