शाहीन अफरीदी अहम टी20 लीग का बनेंगे हिस्सा, नई टीम के साथ किया करार

Rahul
Hampshire v Middlesex - T20 Vitality Blast 2020
'शाहीन एक बॉक्स ऑफिस खिलाड़ी है - नाटिंघमशायर के कोच पीटर मूर्स

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के नेतृत्व में लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) के आगामी सीजन के लिए नाटिंघमशायर टीम (Nottinghamshire) के साथ करार किया है। नाटिंघमशायर में वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे, जो इस साल टी20 ब्लास्ट में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछले साल नाटिंघमशायर का प्रदर्शन औसतन रहा था और टीम नॉकआउट में अपनी जगह बनाने में असफल रही थी।

नाटिंघमशायर के कोच पीटर मूर्स ने शाहीन अफरीदी के जुड़ने को लेकर कहा कि, 'वह एक बॉक्स ऑफिस खिलाड़ी हैं और उनके आने से हमें एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज टीम में मिलेगा, जोकि काफी दिलचस्प है। शाहीन अफरीदी के पास गेंदबाजी की बहुत सी कला है। इसलिए हमें ऐसे ही गेंदबाज की जरूरत थी। हम अपनी टीम के लिए एक अलग प्लेटफार्म खड़ा करेंगे और कई युवा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार है। शाहीन के आने से स्टार क्वालिटी जमा होगी और बाकि खिलाड़ियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने अपने आप को बड़े स्तर पर साबित भी किया है।'

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी को इंग्लैंड में ही आयोजित होने वाली द हंड्रेड लीग के लिए भी शामिल किया गया है। शाहीन शाह अफरीदी वेल्स फायर के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। नाटिंघमशायर के लिए खेलने पर शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'यह टीम आक्रामक क्रिकेट खेलती है जो मेरे खेल से मेल खाती है। टीम को हाल ही में बहुत सफलता मिली है और एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो व जो क्लार्क जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ मैंने गेंदबाजी की है, जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ था। मेरे लिए यह एक बेहतरीन कदम है और मैं टीम के साथ जुड़ने को उत्साहित हूँ।'

BREAKING | 🇵🇰 speedster @iShaheenAfridi signs for the 2023 @VitalityBlast.Full details ▶️ bit.ly/40nUQ43#TheEagleHasLanded https://t.co/0O8OtRynQP

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment