भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे (NZ vs IND) पर टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए मौजूद है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि नए व युवा खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों ने मैदान के बाहर मस्ती की तो कुछ खिलाड़ियों ने अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिए। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के इन्स्टाग्राम पेज पर एक वीडियो डाला गया है जिसमें लिखा है कि, 'कॉइन टॉस किड राजबीर के लिए एक यादगार लम्हा।'
न्यूज़ीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय मूल के छोटे बच्चे राजबीर को ऑटोग्राफ दिया। यह बच्चा मैच से पहले होने वाले टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के साथ खड़ा होता लेकिन टॉस और मैच न होने के चलते ग्लेन फिलिप्स ने इस बच्चे का दिन ऑटोग्राफ देकर बना दिया। ग्लेन फिलिप्स खुद चलकर बच्चे के पास गए और उन्हें अपना परिचय देते हुए कहा कि दोस्त मैं ग्लेन हूँ आप? फिलिप्स के रिप्लाई में बच्चे ने कहा कि मैं राजबीर। इसके बाद ग्लेन ने बच्चे से दोनों बल्ले मांगे और ऑटोग्राफ साइन किया।
भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने खेला फूट वॉली का मुकाबला
भारत और कीवी टीम के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के सामने नहीं उतर सके लेकिन मैदान के बाहर दोनों टीमों ने एक अनोखे प्रकार का खेल खेला। दोनों टीमों के खिलाड़ी फुटबॉल से एक अलग प्रकार का खेल खेलते हुए नजर आये। बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि वेलिंग्टन में हो रही लगातार बारिश से निपटने के लिए खिलाड़ी फूट वॉली खेलते हुए। इस गेम में फुटबॉल के साथ वॉलीबॉल की तरह मैच खेला जाता है।