क़तर के दोहा में 15 से 23 सितम्बर तक Gulf T20I Championship का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबान टीम के साथ ओमान, यूएई, कुवैत, बहरीन और सऊदी अरब ने हिस्सा लिया। फाइनल में ओमान ने यूएई को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। मेजबान क़तर तीसरे, बहरीन चौथे, कुवैत पांचवें और सऊदी अरब की टीम छठे स्थान पर रही।
लीग स्टेज में यूएई ने 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। ओमान की टीम 5 मैचों में 3 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही और फाइनल में प्रवेश किया। क़तर और बहरीन ने भी 5 मैचों में 3-3 जीत हासिल की थी, लेकिन नेट रन रेट में ओमान से पीछे रहे। कुवैत की टीम 5 मैचों में दो जीत के साथ पांचवें और सऊदी अरब की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।
लीग स्टेज में यूएई ने ओमान को 22 रन, सऊदी अरब को 8 विकेट, कुवैत को 31 रन और क़तर को 60 रन से हराया, वहीं बहरीन के खिलाफ उन्हें 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ओमान ने क़तर को 19 रन, सऊदी अरब को 47 रन और कुवैत को 68 रन से हराया था। क़तर ने बहरीन को 19 रन, कुवैत को 1 रन और सऊदी अरब को 7 विकेट से हराया था। बहरीन ने सऊदी अरब को 6 विकेट, ओमान को 1 रन और यूएई को 3 रन से हराया था। कुवैत ने सऊदी अरब को 5 विकेट और बहरीन को 8 विकेट से हराया था।
फाइनल में यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर खिताबी जीत हासिल की। आकिब इल्यास (2/24 एवं 33 गेंद 67) को जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 316 रन बनाये, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। यूएई के ही अली नसीर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 विकेट (6 मैच) लिए।