फखर जमान को ओपनिंग के अलावा किसी और पोजिशन पर नहीं खिलाना चाहिए, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

Nitesh
Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को लेकर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फखर जमान के लिए ओपनिंग ही सही विकल्प है। उनके मुताबिक वो फखर जमान को ओपनिंग के अलावा किसी और पोजिशन पर नहीं खिलाएंगे क्योंकि यहीं पर वो ज्यादा इम्पैक्ट डाल सकते हैं। अफरीदी के मुताबिक फखर को किसी और पोजिशन पर बैटिंग नहीं कराना चाहिए।

फखर जमान की अगर बात करें तो इस वक्त वो पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई बड़ी पारियां पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेली हैं। फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए भी कई मैचों में ओपनिंग की थी। फखर जमान ओपनर के तौर पर दोहरा शतक भी लगा चुके हैं और इससे पता चलता है कि उनके पास काफी काबिलियत है। हालांकि मोहम्मद रिजवान के आने के बाद फखर जमान से ओपन कराना बंद कर दिया गया। अब रिजवान और बाबर की जोड़ी ही पाकिस्तान के लिए ओपन करती है।

फखर जमान के लिए ओपनिंग ही सही पोजिशन है - शाहिद अफरीदी

हालांकि शाहिद अफरीदी का मानना है कि फखर जमान के लिए ओपनिंग ही सही पोजिशन है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा 'मैं फखर जमान को ओपनिंग के अलावा कहीं और खेलने ही नहीं दूंगा। वो केवल ओपनर के तौर पर ही सूट करते हैं। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो आपको मैच जिता सकते हैं।'

इससे पहले मोहम्मद आमिर ने भी आरोप लगाया था कि रिजवान को ओपनर बनाने के लिए फखर जमान को कुर्बान कर दिया गया। मोहम्मद आमिर के मुताबिक फखर जमान जैसे ओपनर को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि रिजवान से ओपन कराया जाने लगा जो केवल अपने लिए खेलते हैं। आमिर ने इसके लिए पूर्व हेड कोच मिस्बाह उल हक पर आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने ही ऐसा किया था।

Quick Links

Edited by Nitesh