"तेज गेंदबाजों को हर मैच खेलना चाहिए, उनका आराम करना पसंद नहीं", ब्रेट ली का बयान

ब्रेट ली ने कहा कि उन्‍हें तेज गेंदबाजों का आराम करना पसंद नहीं है
ब्रेट ली ने कहा कि उन्‍हें तेज गेंदबाजों का आराम करना पसंद नहीं है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन धारणा के सख्‍त खिलाफ हैं। यह ऐसी चीज है तो व्‍यस्‍त इंटरनेशनल कैलेंडर के कारण ट्रेंड बन चुकी है।

व्‍यस्‍त कार्यक्रम, कोविड-19 महामारी के बीच बबल लाइफ ने भी खिलाड़‍ियों पर दबाव बनाया, जिससे उन्‍हें खेल से स्विच ऑफ होने पर मजबूर किया।

ब्रेट ली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से इतर पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं इस आराम करने वाले नियम के खिलाफ हूं। गेंदबाजों का आराम करना मुझे अच्‍छा नहीं लगता। मुझे वो गेंदबाज पसंद है जो प्रत्‍येक मैच खेलना चाहते हैं।'

मोहम्‍मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया था, जिसमें टीम इंडिया का 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप हुआ था। चयनकर्ताओं ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों को आराम देने का फैसला किया।

ब्रेट ली अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि तेज गेंदबाज को तभी आराम करना चाहिए जब उसे दर्द हो। ली ने कहा, 'अगर तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहा हो तो आराम करना सही है। मगर मैं देखना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज कड़ी मेहनत करे और रोज करे।'

भारत की दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्‍ट सीरीज में शिकस्‍त के बारे में बातचीत करते हुए ली ने कहा कि यह पतन था क्‍योंकि ये वो ही टीम है, जिसने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में हराया। इसके बाद इंग्‍लैंड पर अपना दबदबा बनाते हुए 2-1 की बढ़त बनाई।

ब्रेट ली ने कहा, 'देखिए, ऐसा कभी हो जाता है। भारतीय टीम ने बहुत अच्‍छी क्रिकेट खेली है। जिस रह उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के घर में जीत दर्ज की।'

ब्रेट ली ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया अब वहां है, दुनिया की नंबर-1 टीम। मगर भारत की टेस्‍ट टीम शानदार है। यह ऐसा था कि घर पर दक्षिण अफ्रीका ने अच्‍छा प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम की।'

भारत को टेस्‍ट के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज में भी शिकस्‍त पड़ थी। माना जा रहा है विराट कोहली के सभी प्रारूप से कप्‍तानी छोड़ने आर बीसीसीआई के साथ उनके विवाद की खबरों का असर टीम माहौल पर पड़ा। इस पर जब ब्रेट ली से सवाल पूछा कि भारत को मैदान के बाहर हुए विवाद से नुकसान हुआ तो पूर्व तेज गेंदबाज ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now