पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, लिया चौंकाने वाला फैसला

Pakistan v Scotland - ICC Men
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 121 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए पिछले कुछ महीने सही नहीं रहे है। एशिया कप और वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम में कप्तानी व खिलाड़ियों के रूप में कई बदलाव देखने को मिले, तो साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेयरमैन और कोच के रूप में भी दिग्गज खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया है। इन्हीं सभी के बीच पाक टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले ली है। इमाद वसीम ने सोशल मीडिया के जरिये इस चौंकाने वाले फैसले की जानकारी दी।

इमाद वसीम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'हाल के दिनों में मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में काफी सोच-विचार कर रहा था और मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अब मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय आ गया है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देता हूँ और मुझे गर्व है कि पाकिस्तान के लिए मैं खेल पाया।'

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा कि, 'वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में मैं 121 मुकाबले खेल पाया जोकि एक सपने के सच होने जैसी थी। नए कोचों और नेतृत्व के आने के साथ आगे बढ़ने वाले पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय है। मैं कामना करता हूं कि सभी इसमें शामिल हों और मैं टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना चाहता हूँ। पाकिस्तान फैन्स और अपने परिवार का मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ जो मेरे साथ खड़े रहे और मुझे मदद करते रहे। अब मैं आगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटकर अपने करियर को आगे बढ़ाने का प्रयास करूँगा।'

आपको बता दें कि इमाद वसीम पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे थे, जिसके चलते इस साल उनकी वापसी राष्ट्रीय टीम में भी हुई थी। इमाद वसीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस साल अप्रैल महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now