PCB के अध्यक्ष ने आईसीसी से मांगा भारत के बढ़ते राजस्व का हिसाब, मिला करारा जवाब

Photo Courtesy: PCB/ICC
Photo Courtesy: PCB/ICC

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष को बदले हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी की जगह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समर्थित जका अशरफ ने पदभार संभाला है। उन्होंने अभी तक के इस छोटे से कार्यकाल में दो बड़े फैसले लिए है - एक, इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) को चयन समिति प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त करना, और दूसरा, राष्ट्रीय पुरुष टीम को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी लेना।

आईसीसी अध्यक्ष ने पीसीबी को दिया भारतीय राजस्व का हिसाब

जियो सुपर से बात करते हुए, अशरफ ने खुलासा किया कि उन्होंने आईसीसी बैठक के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की थी और टॉप बॉडी के बोर्ड सदस्यों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। इन सभी मुद्दों के बारे में बात करते हुए पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि,

“मैं जय शाह और अन्य बोर्ड सदस्यों से मिला और मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक साथ आगे ले जाना चाहिए। मेरा मानना है कि हम साथ मिलकर बेहतर होंगे। इस बार, आईसीसी के साथ हमारा राजस्व-साझाकरण दोगुना हो गया। लेकिन उन्होंने अन्य देशों के शेयर काट लिए और भारत के शेयर बढ़ा दिए और हमने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। मैंने एक निर्णायक वोट भी दिया।"

इसके आगे पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष ने आईसीसी अध्यक्ष से भारत के राजस्व का हिसाब भी मांगा। इसके बारे में बात करते हुए अशरफ ने कहा कि,

"मैंने आईसीसी अध्यक्ष से कहा कि आपने हमें यह हिसाब नहीं दिया है कि भारत का राजस्व-साझाकरण कैसे बढ़ा, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने नजम सेठी को इसका हिसाब दे दिया है। मैंने उनसे कहा कि मैंने नजम सेठी से बात की है, और उनके पास कोई हिसाब नहीं है, लेकिन आईसीसी अध्यक्ष ने दो जोर देते हुए कहा कि, उन्होंने मिस्टर सेठी को इसका हिसाब दिया है और और बाद में वे उन सभी पर सहमत भी हुए।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications