पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन जारी है। हालांकि टीम के प्रदर्शन सुधारने की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस समय एक क्रिकेट लीग की तैयारी में जुटा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग से पहले पीसीबी पाकिस्तान में एक टी10 लीग आयोजित करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने इसके लिए खेल मंत्रालय से अनुमति भी मांगी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि इस महीने के अंत में 24 से 28 जनवरी तक एक टी10 लीग कराने की योजना बना रही है। बोर्ड चाहता है कि इस लीग में सभी अनुबंधित खिलाड़ी हिस्सा ले।
सूत्र ने बताया कि ‘इस लीग के आयोजन के पहले समस्या यह आ रही है कि कुछ खिलाड़ी पहले से ही यूएई में एमिरेट्स इंटरनेशनल टी20 लीग में भाग लेने वाले हैं और कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए अनुबंध की पेशकश की गई है।
बोर्ड के टी10 लीग शुरू करने के प्रस्ताव से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी नाराज भी नजर आए। कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि 18 फरवरी से लाहौर में शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के ठीक पहले इस तरह के आयोजन का आखिर उद्देश्य क्या है।
पाकिस्तान टीम के पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने टी10 लीग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘टी10 लीग की क्या जरूरत है। वैसे ही टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब करके रखा है।’ इकबाल कासिम के अलावा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा कि ‘पहले ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसे में टी10 को बढ़ावा देने से दिक्कत और भी बढ़ जाएगी।’
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का फिलहाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन चल रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में औसत प्रदर्शन करने के बाद पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी पाकिस्तान की टीम हारी है।