चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान और आईसीसी में हुई महत्वपूर्ण डील, 29 साल बाद होगा बड़ा टूर्नामेंट

Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board
Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने अधिकारों के प्रति एग्रीमेंट साइन कर लिया है। दुबई में पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जाका अशरफ और आईसीसी के जनरल काउंसल जोनाथन हॉल के बीच आईसीसी हेडक्वार्टर्स में होस्ट राइट्स को लेकर मीटिंग हुई और फिर दोनों अधिकारीयों ने औपचारिकता के तौर पर पेपर साइन किये। पाकिस्तान में 29 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले 1996 में भारत के साथ मिलकर सयुंक्त रूप से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप का भी आयोजन किया था, जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका की धरती पर खेले गए थे। हाइब्रिड मॉडल का फैसला टीम इंडिया का पाकिस्तान न आने पर लिया गया था। बीसीसीआई और भारत सरकार की अनुमति न मिलने चलते भारतीय टीम ने अपने सभी एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में खेले थे लेकिन भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने भारत में जाकर हिस्सा लिया था और अब पीसीबी भी उम्मीद जता रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरान करेगी।

कड़ी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पीसीबी ने अपनी क्षमता से पहले ही सरकार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों को अचूक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ ने हाल ही में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल मेजबानी में सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग का आश्वासन दिया है।

पाकिस्तान देश में अंतरराष्ट्रीय टीमें द्विपक्षीय सीरीज के लिए दौरा कर रही है लेकिन कोई बड़ा टूर्नामेंट सम्पूर्ण रूप से आयोजित नहीं हो पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक दूरियों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करती रही है। ऐसे में फिर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के अनुसार हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now