भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) की ताना-तनी थमने के बाद अब दोनों देशों के बीच एक और विवाद सामने आगया है। साल 2023 के अक्टूबर-नवंम्बर में भारत में होने वाले 50 ओवर के एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) को लेकर पाकिस्तान की भागीदारी संशय में दिख रही है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने के लिए अब भी विचार विमर्श कर रहा है।
इस मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि वह भारत में आयोजित होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय पुरुष टीम की भागीदारी के सभी पहलुओं का मूल्यांकन कर रहा है, जिसमें उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा भी एक पहलु है। ये पहला मौका है जब पाकिस्तान सरकार ने भारत में आयोजित होने वाले इस महा क्रिकेटिंग इवेंट पर अपनी टीम को भेजने पर विचार रखा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप के फिक्सचर की घोषणा अभी तक नहीं की है क्योंकि वह पाकिस्तान के भारत यात्रा की स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रही है। वैश्विक संगठन ने बीतें सालों में वर्ल्ड कप के फिक्सचर की घोषणा एक साल पहले ही की थी।
खेल को राजनीती के साथ नहीं जोड़ना चाहिए- मुमताज जहरा बलोच
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि राजनीति को खेल के साथ नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि भारत का पाकिस्तान आकर ना खेलना काफी निराशाजनक है। बलोच ने ये भी बताया कि वे विश्व कप में अपनी भागीदारी की समीक्षा और मूल्यांकन कर रहे है। बलोच ने कहा,
खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। भारत की पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने की नीति निराशाजनक है। हम विश्व कप में भाग लेने से संबंधित सभी पहलुओं का निरीक्षण और मूल्यांकन कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए सुरक्षा स्थिति भी शामिल है, और हम उचित समय पर पीसीबी को अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत की यात्रा आखिरी बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए की थी। जबकि भारत अंतिम बार पाकिस्तान दौरे पर साल 2008 में गया था। भारत ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में, सुरक्षा का हवाला देते हुए पड़ोसी मुल्क जाकर खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान को इस आयोजन को भारत के साथ पूरा करने के लिए हाइब्रिड मॉडल पेश करना पड़ा।