पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बेहतरीन बल्ल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने यह स्वीकार किया है कि टी20 फॉर्मेट में एंकर की भूमिका निभाना कभी कभी शर्मनाक होता है। मोहम्मद रिजवान इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में कोमिला विक्टोरियन्स की तरफ से खेल रहे हैं और उनका मानना है कि कोई भी टी20 फ्रैंचाइज़ी उनका चयन जब करती है तो उन्हें कहती है कि बिना रिस्क लिए आप पिच पर जमकर खेले, जिससे बाकी के बल्लेबाज ताबड़तोड़ शॉट खेल सके और उन्हें यह चिंता न हो कि दूसरे छोर पर क्या हो रहा है।
मोहम्मद रिजवान ने इस सन्दर्भ में संक्षिप्त में बताया कि, 'सबसे छोटे प्रारूप में एंकर की भूमिका बहुत कठिन है और कभी-कभी यह बहुत शर्मनाक लगती है। मेरा अनुभव कहता है और मुझे पता है कि जब भी कोई मुझे अपनी टीम के लिए खिलाता है, तो वे मुझसे एंकर की भूमिका निभाने की मांग करते हैं, जैसे मैं पाकिस्तान के लिए करता हूं। मैं हमेशा स्थिति और विपक्षी टीम का आकलन करता हूं और पारी को संभालना जानता हूँ लेकिन कभी-कभी यह शर्मनाक होता है। क्योंकि टी20 में हर कोई छक्के देखना पसंद करता हैं और वे चाहते हैं कि मैं 35-45 गेंदों पर 60-70 रन बनाऊं। लेकिन मेरे लिए मैच जीतना ज्यादा जरुरी है।
मोहम्मद रिजवान ने अपने आइडल एबी डीविलियर्स का दिया उदाहरण देते हुए आगे कहा कि, 'आप स्कोरबोर्ड पर नजर रखते हुए देख सकते हैं कि टीम आपसे क्या मांग करती है। मूल रूप से मेरे लिए, मेरे क्रिकेट आइडल एबी डिविलियर्स हैं और मैं टेस्ट व टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को बहुत करीब से देखता हूं और इसलिए मैं भी टीम की मांग के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं।' मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फ़िलहाल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 18, 37*, 15 और 55 रनों की नाबाद पारी खेली है।