भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का वाघा-अटारी बॉर्डर विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ हर दिन दोनों देशों के जवान परेड में हिस्सा लेते हैं और इसी दौरान दोनों देशों के लोग यहाँ देशभक्ति का एहसास करने आते है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) आज वाघा बॉर्डर पर पहुंचे। हारिस राउफ ने हाल ही में लाहौर कलंदर्स टीम के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का खिताब अपने नाम किया है और वह इसी मौके पर पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर पहुँचे।
लाहौर कलंदर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज और वीडियो शेयर किये, जिसमें हारिस राउफ ट्रॉफी के साथ नजर आये और उन्होंने दोनों देशों के लोगों के साथ सेल्फी भी ली है। लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'इंडिया बॉर्डर पर हारिस राउफ के साथ पाकिस्तानी रेंजर्स और सिखों ने ली सेल्फी।' हारिस राउफ भी दर्शकों को सेल्फी देते हुए नजर आये तो कुछ चुनिन्दा दर्शकों के साथ वह बातचीत करते हुए भी देखे जा सकते हैं। हारिस राउफ ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस दौरे के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाये जिसके जवाब में मुल्तान की टीम 199 रन बना सकी। लाहौर ने यह फाइनल रोमांचक तरीके से 1 रन से अपने नाम किया। लाहौर की तरफ से फाइनल में कप्तान शाहीन अफरीदी ने ऑलराउंड खेल दिखाया और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया।
फाइनल मुकाबले में हारिस राउफ का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाये लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 13 मैच खेले और 17 विकेट हासिल किये थे। हारिस राउफ को आगामी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।