पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब रहा है। पहले टीम को वर्ल्ड कप 2023 में औसत प्रदर्शन रहा। उसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार मिली। पाकिस्तान के हार का सिलसिला टी20 इंटरनेशनल में भी जारी रहा और न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान को अपने घर पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम क्या तैयारियां कर रही है इसे लेकर कप्तान शान मसूद ने बड़ी बात कही है।
पाकिस्तान के एक लोकल वेबसाइट से बात करते हुए शान मसूद ने आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि ‘अभी इसमें लंबा वक्त है करीब 8 महीने का लेकिन हमें कहीं न कही चांस लेना होगा। खासतौर पर हम जिस तरह के विकेट बनाते हैं उसे देखते हुए। यहां मौसम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगस्त के महीने में काफी गर्मी होती है अक्टूबर के महीने में भी मौसम गर्म ही रहता है। ऐसे में हमें कई चीजों को ध्यान में रखना होगा।’
शान मसूद ने आगे कहा कि ‘8 महीनों को ध्यान में रखते हुए हमे यह भी देखने की जरूरत है कि खिलाड़ियों का कौन सा ग्रुप इसके लिए तैयार है। हमें अपने कोर ग्रुप और टीम की घोषणा जल्दी करनी होगी ताकि यह साफ हो सके कि पाकिस्तान किस तरह से क्रिकेट खेलना चाहता है। हमें अलग अलग संजोयन का पता लगाना है लेकिन एक चीज जो साफ है कि हम जोखिम लेने से पीछे नहीं हटेंगे। हम टेस्ट में अपनी क्वालिटी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम से कप्तान लेकर शान मसूद को नया टेस्ट कप्तान बनाया था।