'पाकिस्तानी मलिंगा' ने भारतीय बल्लेबाज को किया शून्य पर आउट, एक ओवर में झटके 3 विकेट

cricket cover image

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2023) में बुधवार को सातवां मुकाबला सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स और जमैका तालावास के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सलमान इरशाद (Salman Irshad) ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर मचाया। डिफेंडिंग चैंपियन जमैका तालावास की ओर से सलमान इरशाद ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों के विकेट झटके जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Raydu) का विकेट भी शामिल है।

Ad

मैच में सेंट किट्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाये। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, क्योंकि जमैका टीम के सलमान इरशाद ने जबरदस्त गेंदबाजी की। सलमान जब पारी का पांचवां ओवर करने आये तो उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट हासिल किये और सेंट किट्स की टीम बैकफुट पर आ गई।

सलमान ने अपने ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे फ्लेचर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट किया। दूसरी गेंद पर उन्होंने कॉर्बिन बॉश को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पांच नंबर पर भारतीय बल्लेबाज अम्बाती रायडू बल्लेबाजी करने उतरे और वह भी तीन गेंदें खेलकर बिना खाता खोले ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए। इनके अलावा सलमान ने टीम के कप्तान जोशुआ डी सिल्वा को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

जमैका तालावास ने दर्ज की आसान जीत

सेंट किट्स के 157 रनों के टारगेट को जमैका ने महज 16.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। जमैका की ओर से ब्रैंडन किंग ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। टूर्नामेंट में जमैका की ये दूसरी जीत रही।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications