पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने 'पंजाब पुलिस' को किया ज्वाइन, बड़े पद पर हुए तैनात

Photo Courtesy: Punjab Police Official Twitter
Photo Courtesy: Punjab Police Official Twitter

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) पंजाब पुलिस का हिस्सा बन गए हैं। बुधवार को पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये यह जानकारी साझा की।

ट्विटर पर पर जारी एक बयान में पंजाब पुलिस ने कहा कि, प्रांत के शीर्ष पुलिस अधिकारी डॉ. उस्मान अनवर द्वारा शादाब को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद से सम्मानित किए जाने के बाद वह पंजाब पुलिस का हिस्सा बन गए हैं।' बयान में आगे बताया गया कि, 'शादाब को प्रांतीय पुलिस का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।' वहीं, नियुक्ति के बाद उन्हें विभिन्न विभागों के कामकाज के बारे में भी जानकारी दी गई।

दाएं हाथ के ऑलराउंडर शादाब भी पंजाब पुलिस फाॅर्स को ज्वाइन करने के बाद काफी उत्साहित हैं। डीएसपी के पद पर तैनात होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें लिखा,

आईजी पंजाब और विभाग ने मुझे मानद डीएसपी बना दिया। एक अलग तरीके से सेवा करने की अनुमति पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम बदलाव की बात करते हैं, आइए वह बदलाव करें जो हम देखना चाहते हैं। मैं अपनी अगली पीढ़ी को सरकार में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। यदि संभव हो तो देश की सेवा करें।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो शादाब खान को टखने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है। मंगलवार को टीम के स्क्वाड की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने बताया कि, 'शादाब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह पाकिस्तान टी20 क्रिकेट के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं। दुर्भाग्य से उन्हें टखने में चोट लग गई और उन्हें दो सप्ताह के रिहैब की आवश्यकता है। इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, आजम खान, आमिर जमाल, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, सैम अयूब, उसामा मीर, ज़मान खान, साहिबजादा फरहान

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications