भारत के प्रमुख टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान टीम लेगी हिस्सा, सचिन-शोएब आमने-सामने!

Photo Courtesy : AFP
Photo Courtesy : AFP

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट को लेकर लगातार तनाव बने रहते हैं। पाकिस्तान टीम पिछले 1 दशक से भारत दौरे पर द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए नहीं आई। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पाकिस्तान टीम भारत आई थी और अब इस साल होने वाले वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम एक बार फिर भारत का दौरे करेगी। दोनों देशों के बीच इन तनावपूर्ण रिश्तों का असर बाकी लीग पर भी पड़ता है। आईपीएल में भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते तो साथ ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसे प्रमुख और स्टार से सजे टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं ले पाई है।

हालांकि, इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पहली बार पाकिस्तान टीम की हिस्सा लेने वाली है। ESPNcricinfo की खबर के अनुसार इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन इस बार भारत के बाहर इंग्लैंड में होगा, जिसके चलते पाकिस्तान टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पायेगी। इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड में आयोजित करवाने की अनुमति इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दे दी है। हालांकि इस टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस आयोजन अगले महीने सितम्बर महीने में किया जायेगा। इस सीजन 9 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि पिछले सीजन में केवल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में विश्व भर के सभी रिटायर चैंपियन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इसका पहला सीजन साल 2020 में खेला गया था लेकिन कोरोना के चलते 2021 के लिए भी स्थगित हुआ था। पहले सीजन में 7 टीमों ने हिस्सा लिया था भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने पहले सीजन में हिस्सा लिया था लेकिन कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम वापस लिया और बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम को उनके स्थान पर जगह मिली थी। दूसरे सीजन में न्यूजीलैंड टीम को भी शामिल कर कुल 8 टीमें अभी तक रोड सेफ्टी सीरीज में शिरकत कर चुकी हैं। भारतीय लेजेंड्स ने दोनों सीजन को अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now