पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक किया संन्यास का ऐलान

(Photo Courtesy: ICC Twitter)
(Photo Courtesy: ICC Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के क्रिकेट फैंस को महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जावेरिया खान (Javeria Khan) ने गुरुवार को बड़ा झटका देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जावेरिया खान पाकिस्तान की दिग्गज महिला खिलाड़ी थी जिन्होंने 15 सालों तक टीम का नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व किया। साल 2008 में अपने डेब्यू के बाद से जावेरिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बुलंदियों को छूते चली गईं।

35 वर्षीय इस महिला खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 228 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने 2 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से 4903 रन बनाए। जावेरिया गेंदबाजी में भी कई बार हाथ आजमा चुकी हैं और उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं।

जावेरिया पाकिस्तान महिला क्रिकेट के वनडे और टी20 फॉर्मेट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इस मामले में पहले स्थान पर बिस्माह मारूफ का नाम है। अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में जावेरिया ने पाकिस्तान के लिए 4 वनडे वर्ल्ड कप और 8 टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया। वह पाकिस्तान महिला टीम की कमान भी संभाल चुकी हैं। अपने करियर में उन्होंने 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली थी।

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए जावेरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि ‘मैं आज संन्यास की घोषणा करती हूं लेकिन मैं लीग क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगी। मैं अपने करियर में मिले समर्थन की आभारी हूं। मैं अपने परिवार, साथियों, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मेरे विभाग जेडटीबीएल को हर कदम पर उनके साथ और मार्गदर्शन के लिए और अपने फैंस को धन्यवाद कहना चाहती हूं। जिनके समर्थन की वजह से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल हो सकी और विश्व स्तर पर पाकिस्तान का झंडा ऊपर करने का सौभाग्य मिला।’

वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट की प्रमुख तानिया मलिक ने जावेरिया के शानदार करियर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ‘पीसीबी और सभी क्रिकेट फैंस की ओर से मैं पाकिस्तान महिला क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए जावेरिया खान का आभार व्यक्त करती हूं।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now