भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच की राइवलरी से सभी अच्छे से वाकिफ हैं। दोनों टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर रहता है। वहीं मैदान पर भी खिलाड़ियों के बीच कई बार गहमगहमी देखने को मिलती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। हालाँकि, पिछले कुछ सालों से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अब काफी दोस्ताना दृश्य देखने को मिलते हैं। अक्सर खिलाड़ी आपस में मस्ती-मजाक करते दिखते हैं। यही बात शायद कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों को पसंद नहीं आ रही।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) रिपोर्टरों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। वीडियो में रिपोर्टर राउफ से सवाल पूछते हुए कहते हैं कि, 'एक समय हुआ करता था जब पाकिस्तानी गेंदबाजों में आग हुआ करती थी, खास करके जब वो भारत के खिलाफ आँखें दिखाकर खेलते थे उसके काफी चर्चे होते थे। वो वाले सीन अब नहीं देखने को मिलते?'
इसके जवाब में दाएं हाथ के तेज ने कहा कि, 'तो क्या लड़ाई कर लें उनके साथ? जंग थोड़ी लगी हुई है। बिल्कुल हम आक्रमकता दिखाते हैं चाहे लोगों को विश्वास हो या ना। एक टीम के तौर पर हमें खुद पर काफी भरोसा है और हम अपना बेस्ट देंगे। हम लोगों को नहीं देखते कि उन्हें हम पर यकीन है या नहीं। अगर हम खुद पर विश्वास करके खेलेंगे तभी अच्छा रिजल्ट आएगा।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के टीमें आखिरी बार एशिया कप (Asia Cup 2023) में आमने-सामने थीं। टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश ने धो दिया था, लेकिन दूसरे मैच में पाक टीम को 228 रनों से भारत ने रौंदा था।
आगामी वर्ल्ड कप में अब ये दोनों टीमें फिर एक-दूसरे को टक्कर देंगी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जायेगा। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने में कामयाब होगी या नहीं।