World Cup ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस ने साबरमती नदी किनारे करवाया फोटोशूट, ICC ने शेयर की तस्वीरें 

Photo Courtesy : International Cricket Council
Photo Courtesy : International Cricket Council

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023 Final) में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को वर्ल्ड विजेता बनाने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) अहमदाबाद की साबरमती नदी में क्रूज की सवारी करते हुए ट्रॉफी लिए फोटोशूट करवाते नजर आये। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत (IND vs AUS) को छह विकेट से रौंदकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती।

सोमवार की सुबह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अधिकारियों के साथ प्रतिष्ठित साबरमती ‘रिवरफ्रंट' पर ‘अक्षर रिवर क्रूज' नामक एक तैरते रेस्तरां में पहुंचे। उनका यहां वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भव्य फोटोशूट हुआ। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्रूज के ऊपरी डेक पर ट्रॉफी के साथ कई पोज दिए। इस मौके पर उन्हें कई तरह के व्यंजनों को भी चखने का मौका मिला।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

नीली जर्सी के काफिले को देखकर मैं घबरा गया था - पैट कमिंस

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में घरेलू भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भी काफी दबाव था। इसके बारे में मैच के बाद पैट कमिंस ने खुलासा करते हुए बताया की,

मुझे हमेशा यह कहना पसंद करता हूँ कि मैं सहज रहता हूं लेकिन मैच के दिन सुबह में थोड़ा नर्वस हो गया था। मैंने होटल के अपने कमरे से देखा की नीले रंग का बड़ा काफिला स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा है। टॉस के लिए जाते हुए मैंने देखा कि स्टेडियम में 1,30,000 लोगों ने भारत की नीली जर्सी पहनी हुई है। यह ऐसा अनुभव है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह शानदार दिन था लेकिन अच्छी बात यह रही कि अधिकतर समय वे शांत रहे और शोर नहीं मचा पाए।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबला जिताने में ट्रैविस हेड की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक शानदार कैच पकड़ा था, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 137 रनों की लाजवाब पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications