ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का टाइटल जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बुरी तरह हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने आखिरी मैच के लिए अपना बेस्ट बचाकर रखा था और खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया।
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद कंगारू टीम की जीत को लेकर पैट कमिंस ने बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि इस आखिरी मैच के लिए हमने अपना बेस्ट बचाकर रखा हुआ था। कई सारे बड़े मैचों के खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा कर रहे थे, आज मुझे लगा कि बाद में बल्लेबाजी शायद थोड़ी आसान हो जाए। पिच थोड़ी स्लो थी और जितनी हमने उम्मीद की थी, उतनी टर्न नहीं हुई। हर किसी ने काफी अच्छी तरह से एडजस्ट किया और टाइट लेंथ पर गेंदबाजी की। इस तरह की स्लो विकेट पर हमने लेग साइड में कैचिंग पोजिशन में प्लेयर्स को खड़े किए थे। मुझे लगता है कि 300 का स्कोर बनाना मुश्किल होता लेकिन इसे हासिल किया जा सकता था। हालांकि जब भारत को हमने 240 रनों पर रोक दिया तो फिर हम काफी ज्यादा खुश थे।