PCB ने महिला क्रिकेटर्स के लिए पेश किया घरेलू कॉन्ट्रैक्ट, मिलेगा बड़ा मुनाफा

       Photo Courtesy: ICC Cricket
Photo Courtesy: ICC Cricket

पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के लिए पहली बार पीसीबी (PCB) ने 74 क्रिकेटर्स को घरेलू कॉन्ट्रैक्ट यानी अनुबंध सौंपे हैं। यह अनुबंध 11 महीने तक चलेगा और इसमें 16 अंडर-19 क्रिकेटरों के अलावा उभरते क्रिकेटर्स के रूप में वर्गीकृत 43 खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

Ad

पीसीबी की एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि,

"ये घरेलू अनुबंध उन खिलाड़ियों को दिए गए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट, उभरते टूर्नामेंट, अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट और आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप सहित विभिन्न क्रिकेट प्लेटफार्म्स पर अच्छा प्रदर्शन किया है।"

पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों को मिला तोहफा

अनुबंधित खिलाड़ियों में से 13 क्रिकेटर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। इनमें जवेरिया खान, कायनात इम्तियाज, अनम अमीन, इरम जावेद और गुल फिरोजा भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्रीय अनुबंध से घरेलू अनुबंध में डिमोट कर दिया गया है। सभी 74 क्रिकेटर्स को समान मासिक रिटेनर की पेमेंट की जाएगी, हालांकि मैच और उपस्थिति शुल्क के साथ-साथ यात्रा और आवास लागत अलग-अलग होगी। पीसीबी के नए अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि,

"मैं उन 74 महिला क्रिकेटर्स को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और समर्पण से ये अनुबंध हासिल किया है। आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक महत्वपूर्ण दिन और खुशी का अवसर है, क्योंकि हम अपने देश में महिला क्रिकेट के उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं।"
Ad

उन्होंने आगे कहा कि,

"यह पहल केवल अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए नहीं है, बल्कि यह इन असाधारण खिलाड़ियों के सपनों और आकांक्षाओं पर निवेश करने के लिए है। हमारी महिला क्रिकेटर्स ने मैदान पर लगातार असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया है, और अब समय आ गया है कि हम उन्हें वो मंच प्रदान करें, जिसके वो हकदार हैं।"

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इन सभी 74 क्रिकेटर्स को घरेलू अनुबंध के तहत मिलने वाला तय वेतन तो मामूली है, लेकिन पाकिस्तान महिला क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू क्रिकेटर्स के लिए भी अनुबंध तय किए गए हो। लिहाजा, इसे पाकिस्तान क्रिकेट का एक नया विकास ही कहा जाएगा। इसके अलावा, खिलाड़ियों को जीती गई किसी भी पुरस्कार राशि में हिस्सा दिया जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications