पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2023–24 सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। 18 क्षेत्रीय टीमों के 360 खिलाड़ियों को घरेलू अनुबंध मिलने जा रहा है। यह पिछले कुछ सीजन में दिए गए अनुबंध के मुकाबले लगभग दुगना है। इन 360 खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ियों को ए प्लस श्रेणी में रखा जाएगा जबकि बाकी 340 खिलाड़ी ए से एफ श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इस अनुबंध में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
ए प्लस श्रेणी में उन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जो कायद–ए–आज़म ट्रॉफी के तीन सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहें हैं। इसमें चार शीर्ष बल्लेबाज, पांच गेंदबाज और 11 अन्य खिलाड़ियों को पीसीबी की केंद्रीय अनुबंध समिति ने शामिल किया है। इस श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को 3 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे।
इस पहल से घरेलू क्रिकेटरों के उज्ज्वल भविष्य को बढ़ावा मिलेगा : जुनैद जिया
पीसीबी के घरेलू क्रिकेट संचालन निदेशक जुनैद जिया ने एक बयान में इस पहल का स्वागत किया और कहा,
इस पहल के माध्यम से पीसीबी घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को बढ़ावा दे रहा है, जिससे उन्हें अपने खेल पर पूरी दिल से ध्यान केंद्रित करने की स्वतंत्रता मिले और वे हमारे क्रिकेट के कुल मानकों को ऊंचाई पर ले जा सकें।
इस अनुबंध के तहत बाकी श्रेणी की बात करें तों ए श्रेणी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को 2 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे। ये वे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने पिछले तीन सीजन में लिस्ट ए क्रिकेट और पाकिस्तान राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया होगा। इस श्रेणी में कुल 30 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे।
इसी तरह घरेलू और राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर बी श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को 185,000 पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे। इसमें भी 30 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
सी श्रेणी में शामिल 30 खिलाड़ियों को 170,000 पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे। डी श्रेणी में शामिल 30 खिलाड़ियों 150,000 पाकिस्तानी रुपये का अनुबंध दिया जाएगा वहीं ई और एफ श्रेणी में शामिल 30-30 खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के अनुभव के आधार पर 100,000 और 50,000 पाकिस्तानी रुपये का अनुबंध दिया जाएगा।