पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का BCCI को करारा जवाब, इमरजेंसी मीटिंग बुलाने को कहा

 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में कल हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई अहम फैसले लिए गए, लेकिन बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) के एक बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। दरअसल, जय शाह जो एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने पाकिस्तान में अगले साल होने वाले एशिया कप को लेकर कहा कि, 'टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सके उसके लिए वह मांग करेंगे।' उनके इस बयान पर पाकिस्तान में बैठे कई दिग्गज खिलाड़ियों के कमेंट आये और उन्होंने बीसीसीआई की आलोचना की। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान पर अपनी टिप्पणी दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के बयान से पीसीबी काफी नाराज और हैरान है। उनका यह बयान एशिया क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों और पीसीबी को बिना बताये दिया गया है। पिछले साल एशिया क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्यों की सहमति से पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी गई थी लेकिन जय शाह का बयान इस तर्क में एकतरफा नजर आया है। यह बयान एशिया क्रिकेट काउंसिल की फिलोसोफी और भावना के खिलाफ है।'

पीसीबी ने बयान में आगे लिखा कि, 'इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होंगी और साथ ही अगले साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी और भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबलों को प्रभावित कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसलिए हम चाहते हैं कि एशिया क्रिकेट काउंसिल इस संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाये।' आपको बता दें कि कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है और दोनों देशों के बोर्ड के बीच तकरार नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications