IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर निराश हुए फिल सॉल्ट, बताया क्यों नहीं लगाई किसी ने बोली

West Indies England Cricket
फिल सॉल्ट ने विंडीज के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में बोली लगाई गई। इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई दिग्गज समेत युवा खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर दी। इस ऑक्शन में जहां मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगी तो अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज समीर रिजवी पर 8.40 करोड़ की। हालांकि ऑक्शन में इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) को कोई खरीदार नहीं मिला। टी20 इंटरनेशनल में शानदार फॉर्म में चलने के बाद भी उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद फिल सॉल्ट काफी निराश नजर आए।

ऑक्शन के दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में धुंआधार शतक लगाने के बाद भी फिल सॉल्ट को कोई खरीदार नहीं मिला। सॉल्ट ने अनसोल्ड रहने पर मैच के बाद अपनी निराशा जाहिर की। सॉल्ट ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि, ‘आज की सुबह थोड़ी दुविधा वाली रही। मुझे यकीन था कि मैं चुना जाऊंगा। खासकर जिस तरह से मैंने पिछले सीजन आईपीएल में खेला था उसे देखते हुए। मेरे लिए यह साल भी बहुत अच्छा रहा था ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं ऑक्शन में चुना जाऊंगा।’

फिल सॉल्ट ने आगे कहा कि ‘ऑक्शन तो लॉटरी का हिस्सा है। ड्रॉफ्ट में भी ऐसा होता है। हमारे टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ऑक्शन में चुना गया है और उनका क्रिसमस बहुत अच्छा रहा। मैं उन सब के लिए बहुत खुश हूं।’

आपको बता दें कि फिल सॉल्ट पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक निकले। 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 57 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से शानदार 119 रनों की पारी खेली। सॉल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा दिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications