वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ी पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी पर दांव लगा चुके हैं। भारत (टीम इंडिया) के पास भी वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है, ऐसा मौका फिर मिलने में कितने साल लगेंगे इसके बारे में कोई नहीं जानता। इस बीच प्रमुख इवेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम का फोटोशूट हुआ, जिसमें सभी खिलाड़ी जोश से भरे दिखे। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वीडियो से नदारद रहे।
दरअसल, बीसीसीआई ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और मोहम्मद सिराज समेत टीम के अन्य खिलाड़ी वर्ल्ड कप की किट पहने कैमरा के सामने पोज देते नजर आये। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा।
बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए उत्सुक।
बता दें कि टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम रविवार को पहुंच गई थी। 3 अक्टूबर को वह नीदरलैंड्स का सामना करेगी। भारत को अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड से खेलना था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरी ओर डच टीम भी बारिश की वजह से अपना पहला अभ्यास मैच नहीं खेल पाई थी। ऐसे में दोनों टीमों को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अब सिर्फ एक मैच बचा है।
रोहित शर्मा की टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने पिछले महीने एशिया कप का टाइटल और कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। फैंस को पूरी आस है कि इस बार भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्म करेगी।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।