रोहित शर्मा ने दूध के पैकेट बाटे ताकि अपनी क्रिकेट किट खरीद सके', भारतीय कप्‍तान के खास दोस्‍त ने किया खुलासा

India v Australia - 2nd Test: Day 1
रोहित शर्मा ने कड़ा संघर्ष करने के बाद क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाया है

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में खुलकर बातचीत की। ओझा ने बताया कि भारतीय कप्‍तान एक समय अपनी क्रिकेट किट खरीदने में असमर्थ थे। उन्‍होंने बताया कि रोहित शर्मा ने दूध के पैकेट बेचे ताकि अपनी किट खरीदने के लिए पैसे जुटा सके।

बता दें कि रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा लंबे समय से एक-दूसरे के गहरे दोस्‍त हैं। दोनों अंडर-15 के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। इन दोनों ने एक साथ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया और आईपीएल में डेक्‍कन चार्जर्स व मुंबई इंडियंस के लिए भी साथ खेले।

ओझा और रोहित 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्‍कन चार्जर्स टीम के सदस्‍य भी थे। इसके बाद ओझा और रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए एकसाथ खेला और 2013 व 2015 विजेता टीम के सदस्‍य रहे।

प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा से बातचीत में रोहित शर्मा के साथ अपनी लंबी समय की यारी को याद किया और शुरुआती समय के संघर्षों के बारे में भी बताया। पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'रोहित शर्मा मिडिल क्‍लास परिवार के थे। मुझे याद है कि एक बार वो बहुत भावुक हो गए थे, जब हम बात कर रहे थे कि कैसे उनकी क्रिकेट किट के लिए बजट पर पाबंदी थी।'

ओझा ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा ने उस समय दूध के पैकेट भी बेचे ताकि अपनी क्रिकेट किट खरीद सकें। अब जब मैं उन्‍हें देखता हूं तो बहुत गर्व होता है कि हमने कहां से शुरुआत की और अब कहां पहुंच गए हैं।'

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर ने बताया कि अंडर-15 के जमाने में कैसे रोहित शर्मा के साथ उनका सामना हुआ था। उन्‍होंने कहा, 'मैं पहली बार अंडर-15 नेशनल कैंप के समय रोहित शर्मा से मिला था। सभी बोलते थे कि वो विशेष खिलाड़ी है। मैंने उनके खिलाफ खेला और उनका विकेट लिया। रोहित शर्मा तो पक्‍का बंबई वाला था, ज्‍यादा बोलना नहीं, लेकिन जब खेलेगा तो आक्रामक रहेगा। मैं तो तब हैरान रह गया, जब वो मेरे खिलाफ आक्रामक रहा, जबकि हम एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। मगर इसके बाद हमारी दोस्‍ती बढ़ती गई।'

Quick Links

Edited by Rahul