यह तथ्य बन चुका है कि मुंबई शहर ने दुनिया को कुछ बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं, जिन पर फैंस की निगाहें अटकी रही। सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और आधुनिक युग में रोहित शर्मा, यह लिस्ट चलती ही जा रही है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला लगता है, वो कोई और नहीं बल्कि प्रणव धनावड़े हैं, जिन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट मैच में 1009* रन की पारी खेलकर दुनिया को हिला डाला था।
प्रणव धनावड़े की इस शानदार पारी के बाद पूरी जिंदगी बदल गई और उनके पहचानने वालों की लिस्ट बहुत लंबी हो गई। धवानड़े को याद है कि सचिन तेंदुलकर के घर पर उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था, जहां महान बल्लेबाज ने उन्हें साइन किया बल्ला भेंट किया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में 21 साल के प्रणव ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी और आईपीएल फ्रेंचाइजी, जिसका वो हिस्सा बनना चाहते हैं, इस बारे में खुलासा किया। धनावड़े ने क्रिकेटकंट्री से बातचीत में कहा, 'मैं अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त हूं और उस पारी के बाद मुझे सचिन के घर पर आमंत्रित किया गया। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था। सचिन ने मुझे बल्ला भेंट किया और शुभकामनाएं दी।'
यह पूछने पर कि पसंदीदा खिलाड़ी कौन है और पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी। सभी उम्मीदों के विपरीत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा खिलाड़ी नहीं है। प्रणव धनावड़े ने रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस को पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी करार दिया।
रोहित से बहुत कुछ सीख सकते हैं: प्रणव
प्रणव धनावड़े ने कहा, 'रोहित शर्मा किसी भी दिन। जिस तरह वो अपनी पारी बढ़ाते हैं, मुझे वो तरीका बहुत पसंद है। वह शुरूआत में अपना समय लेते हैं, लेकिन एक बार आंखें जम गई, तो फिर उन्हें रोकना नामुमकिन है। रोहित शर्मा से कोई बहुत कुछ सीख सकता है। मैं उनसे अब तक मिला तो नहीं हूं, लेकिन बहुत जल्द मिलना चाहता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'पसंदीदा फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस है। मैं इसी जगह का हूं और सितारों से सजी टीम का निश्चित ही हिस्सा बनना पसंद करूंगा।'