अंतिम ओवरों में भारत के लिए सबसे सफल साबित हो सकता है ये गेंदबाज, कार्तिक ने की भविष्‍यवाणी

दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा की जमकर तारीफ की
दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा की जमकर तारीफ की

अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि प्रसिद्ध कृष्‍णा (Prasidh Krishna) अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं क्‍योंकि वो सोचने वाले गेंदबाज हैं। कार्तिक ने साथ ही कहा कि कर्नाटक के तेज गेंदबाज की लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार उनको विकेट दिलाएगी।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्‍णा आपके उन गेंदबाजों में से एक है, जो सटीक स्‍पेल नहीं डालेगा, लेकिन आपको 70 रन पर दो या तीन‍ विकेट निकालकर देगा। वो ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके बारे में मेरा मानना है निश्चित ही आपको विकेट निकालकर देगा क्‍योंकि उसके पास उछाल है और वो हमेशा विकेट लेने की कोशिश में रहता है।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'इसलिए कृष्‍णा अंतिम ओवरों का शानदार गेंदबाज है क्‍योंकि वो मार पड़ने से डरता नहीं है। वो ऐसा है जो रिएक्‍ट बहुत अच्‍छी तरह करता है। अगर कोई क्रीज में चहलकदमी किया, या बाहर निकला तो अगर आप ऐसा कुछ करने जाएं तो कृष्‍णा के सामने ये आसान नहीं है।'

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उन्‍होंने 9.5 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कार्तिक ने कहा कि कृष्‍णा का अपना एक दिमाग है, वो थोड़े बहुत रविचंद्रन अश्विन जैसे हैं। वो महंगे साबित हो सकते हैं, लेकिन आपको विकेट निकालकर भी देगा।

कार्तिक ने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्‍णा अच्‍छा लड़का है, लेकिन अपनी गेंदबाजी में थोड़ा खुले मिजाज का है। उसकी अपनी सोच है, कह सकते हैं कि थोड़ा अश्विन जैसा है। उनका अपना दिमाग है, अपनी अलग सोच है। इससे कभी बल्‍लेबाज का सर्वश्रेष्‍ठ निकलता है तो कभी वो विकेट निकाल लेता है।'

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि प्रसिद्ध कृष्‍णा को आगामी वेस्‍टइंडीज सीरीज में मौके मिलना चाहिए। स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा, 'मैं परिस्थितियों पर ध्‍यान नहीं दूंगा और प्रसिद्ध कृष्‍णा को जरूर मौका दूंगा। बुमराह को आराम दिया गया है तो कृष्‍णा को आजमाना चाहिए। भले ही वो महंगे साबित हो, यह मायने नहीं रखता क्‍योंकि उसे अनुभव की जरूरत है। दीपक चाहर को भी मौका मिलना चाहिए। उसे ठाकुर के साथ रोटेट किया जा सकता है।'

Quick Links