भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही। इसके बाद मेन इन ब्लू को तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए इंडिया ए टीम को भी इस दौरे पर भेजा है, जो वहां चार दिवसीय 3 अनौपचारिक टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलेगी।
पहला मुकाबला अभी पोचफोस्ट्रेम के मैदान पर खेला जा रहा है, जो 11 दिसंबर से शुरू हुआ। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में हैट्रिक लेने का कारनामा करने के साथ 5 विकेट भी हासिल किए। इसी के साथ ही प्रसिद्ध ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैट्रिक ली है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी मजबूत स्थिति में लग रही थी। उन्होंने रुबेन हारमेन और जीन डू प्लेसिस की पारियों की बदौलत दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। एक समय पर प्रोटियाज टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 309 रन था और इसके बाद पूरी टीम 319 रनों पर ढेर हो गई।
प्रसिद्ध ने आखिरी के तीन विकेट लगातार लेने के साथ इस मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 97वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में मन्नीकम और सिया प्लाटजेई को में पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद प्रसिद्ध ने अगले ओवर की पहली गेंद पर ओडीरिल मोडीमोकोने का विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक को पूरा किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने प्रोटियाज टीम की पहली पारी में 18.1 ओवरों में 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज किये। जवाबी पारी में भारतीय टीम की ओर से भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। उनके इस प्रदर्शन फैंस काफी खुश हैं। पूरी आस है कि कृष्णा आगे भी अपनी लय को बरकरार रख पाएंगे।