विराट कोहली की मिसाल देकर पिता ने बढ़ाया भारतीय खिलाड़ी का हौसला

मां के साथ प्रिया पूनिया और विराट कोहली
मां के साथ प्रिया पूनिया और विराट कोहली

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। कई लोगों की इस वायरस के कारण जान चली गई। पिछले कुछ सप्‍ताहों में कई भारतीय क्रिकेटरों ने महामारी के कारण अपने परिवार के सदस्‍यों को गंवा दिया, जिनमें से एक हैं महिला क्रिकेटर हैं प्रिया पूनिया। प्रिया पूनिया की मां सरोज का हाल ही में कोविड-19 के कारण निधन हुआ था।

Ad

अपनी मां को खोने के बाद पूनिया ने पेशेवर प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी और भारतीय टीम से जुड़ीं। पूनिया भारतीय महिला के इंग्‍लैंड दौरे का हिस्‍सा हैं। पूनिया के पिता सुरेंद्र ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे उनकी पत्‍नी की तबीयत बिगड़ी। प्रिया के पिता ने कहा, 'वो (सरोज) ठीक थी। मगर ऑक्‍सीजन सप्‍लाई में दिक्‍कत हुई तो उनका ऑक्‍सीजन लेवल गिरा और वेंटीलेटर सपोर्ट पर डालना पड़ा। मगर हम उसे बचा नहीं पाए।'

सुरेंद्र ने साथ ही कहा कि उन्‍होंने विराट कोहली की मिसाल देते हुए अपनी बेटी प्रिया को प्रोत्‍साहित किया और भारतीय टीम से जुड़ने को कहा। याद दिला दें कि विराट कोहली जब 18 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। कोहली ने अगले दिन दिल्‍ली के लिए मुकाबला खेला और महत्‍वपूर्ण पारी खेली थी।

सुरेंद्र ने कहा, 'मैंने प्रिया को प्रेरित किया। मैंने उससे कहा कि विराट कोहली अपने पिता के निधन के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने गए थे। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है, लेकिन हमें मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है। जिंदगी में ऐसे कई मौके आएंगे जब आपको चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना होगा। प्रिया को यह समझ आया और उसने मुझे कहा कि पापा, मैं भारत का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए तैयार हूं।'

प्रिया पूनिया ने मां के लिए लिखा था भावुक पोस्‍ट

प्रिया पूनिया ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया एक भावुक पोस्‍ट लिखा था। उन्‍होंने लिखा, 'आज मुझे एहसास हुआ कि क्‍यों आप हमेशा मुझे मजबूत बनने के लिए बोलते थे। आपको पता था कि एक दिन मुझे इस ताकत की जरूरत पड़ेगी ताकि आपकी कमी का दर्द सह सकूं। मैं आपको बहुत याद करती हूं मां। दूरी मायने नहीं रखती, मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हो। मेरी मार्गदर्शक स्‍टार, मेरी मां। हमेशा आपको प्‍यार। जिंदगी में कुछ सच स्‍वीकारना मुश्किल होते हैं। आपकी यादें कभी नहीं भुलाई जाएंगी।'

बता दें कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम 19 मई को मुंबई पहुंचे, जहां अब वो दो सप्‍ताह के पृथकवास में रहेंगे। इसके बाद 2 जून को टीमें यूके रवाना होंगी। पुरुष टीम पहले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी। वहीं महिला टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट पहले खेलेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications